आजादी के 75 वर्ष बाद भी हमारे देश में औरंगजेब और दूसरे क्रूर मुगल शासकों के नाम पर सड़के, इमारतें और शहरों के नाम भी हैं. हमारे देश में ये सब इतिहास और धर्मनिरपेक्षता के नाम पर आज भी चल रहा है. आज हमारा सवाल ये है कि कोई भी आजाद देश अपनी गुलामी की निशानियों का और अपनी संस्कृति के लुटेरों का इतिहास में महिमामंडन कैसे कर सकता है. देखें ये विश्लेषण
India is celebrating its 75 anniversary of independence. But after 75 years we still has roads, buildings and cities on the name of Mughal Emperors and British rulers.