scorecardresearch
 
Advertisement

जलवायु परिवर्तन के मामले में मानव इतिहास का ये सबसे निर्णायक दशक: अरुण पुरी

जलवायु परिवर्तन के मामले में मानव इतिहास का ये सबसे निर्णायक दशक: अरुण पुरी

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave 2021) के 19वें संस्करण का शुक्रवार को आगाज हुआ. ज‍िसकी थीम है #ABETTERNORMAL. इसके प‍िछले 18 संस्करणों की ही तरह इस बार भी खेल, राजनीति, व्यापार, बॉलीवुड, सरकार सहित अन्य क्षेत्रों के दिग्गज इस मंच पर श‍िरकत कर रहे हैं. इस मंच के जरिए आंखें खोलने वाले कुछ विचार, सार्थक बहस और कोरोना महामारी के बाद की दुनिया को देखने को लेकर एक नया दृष्टिकोण पेश किया जाएगा. कॉन्क्लेव का आगाज इंड‍िया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एड‍िटर इन चीफ अरुण पुरी के संबोधन के साथ हुआ, ज‍िसमें उन्होंने कहा क‍ि ये दशक जलवायु परिवर्तन के मामले में मानव इतिहास का सबसे निर्णायक दशक है. उनके संबोधन में और क्या रहा खास, जानने के ल‍िए देखें ये पूरा वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement