तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों के बीच आयोजित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2021 में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ये चुनाव हमारे लिए दक्षिण में खुद को साबित करने का अवसर है. जेपी नड्डा ने कहा कि हम हर चुनाव को महत्वपूर्ण मानते हैं. हम विकास से जुड़े मुद्दों पर आक्रामक तरीके से प्रचार कर रहे हैं. इस चुनाव में, हम पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने जा रहे हैं. असम में हमारी सत्ता कायम रहेगी. तमिलनाडु एनडीए जीत जाएगी. पुडुचेरी में सरकार बनाएंगे और केरल में हम अच्छा करेंगे. इस वीडियो में देखें और क्या बोले जेपी नड्डा.