आजतक के खास इवेंट इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में सुरजीत कर पुरकायस्थ, सत्येंद्रनाथ टैगोर सिविल सर्विस स्टडी सेंटर के अध्यक्ष, पश्चिम बंगाल के पूर्व डीजीपी, भास्कर ज्योति महंत, पुलिस महानिदेशक, असम और गौतम मोहन चक्रवर्ती, पूर्व पुलिस आयुक्त, कोलकाता ने शिरकत और पुलिस और खाकी वर्दी के विषय पर चर्चा की. असम में बढे एनकाउंटर पर महंता ने कहा कि असम में 2005 के बाद से असम में शांति व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब हुई है. राज्य और देश की संप्रभुता बनाए रखने के लिए असम में एनकाउंटर किए गए हैं. बंगाल में हो रही हिंसा पर डीजीपी सुराजीत ने जवाब दिया. देखें ये पूरा वीडियो.