India Today Conclave 2024 की शुरुआत हो गई है. दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश-विदेश की राजनीति, बिजनेस, कला, लेखन और फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियां अपने विचारों के साथ मौजूद रहेंगी. आयोजन के स्वागत भाषण में इंडिया टुडे समूह के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी ने कहा कि यकीनी तौर पर 'इंडिया मोमेंट' का लगातार विस्तार हुआ है और लगातार इसका दायरा बढ़ा है. लेकिन थोड़ा महत्वाकांक्षी होकर इसे 'इंडिया मूवमेंट' कहें. देखें अरुण पुरी का पूरा भाषण.