scorecardresearch
 
Advertisement

India Today Conclave East: 'क्या नरेंद्र मोदी भगवान हैं?' जानें क्यों बोलीं ममता बनर्जी

India Today Conclave East: 'क्या नरेंद्र मोदी भगवान हैं?' जानें क्यों बोलीं ममता बनर्जी

इंडिया टुडे ईस्ट कॉन्क्लेव 2022 की शुरुआत हो चुकी है. कोलकाता में आयोजित इस कार्यक्रम के पहले भाग में वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिरकत की और देश भर के कई अहम मुद्दों से जुड़े सवालों के जवाब दिए. सीएम बनर्जी ने बीजेपी के वंशवाद और परिवारवाद के आरोपों पर जवाब दिया और कहा कि बनर्जी परिवार में सब पॉलिटिक्स में तो हैं लेकिन हर कोई किसी ओहदे पर नहीं है. महाराष्ट्र की राजनीति पर भी उन्होंने निशाना साधा और शिंदे सरकार को अवैध बताया. 'क्या नरेंद्र मोदी भगवान हैं?' ऐसा क्यों बोलीं ममता बनर्जी. देखें ये पूरा वीडियो.

India Today East Conclave 2022 has started. Bengal CM Mamata Banerjee participated. CM Banerjee responded to the BJP's allegations of dynasty and familyism and said that everyone is in politics in the Banerjee family but not everyone is in any position. Watch this full video.

Advertisement
Advertisement