scorecardresearch
 
Advertisement

India Today Conclave East Mamata Banerjee: बीजेपी मुक्त बंगाल बना रहीं ममता बनर्जी? देखें सीएम ने क्या दिया जवाब

India Today Conclave East Mamata Banerjee: बीजेपी मुक्त बंगाल बना रहीं ममता बनर्जी? देखें सीएम ने क्या दिया जवाब

India Today Conclave East Mamata Banerjee: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट के पांचवा संस्करण की शुरूआत हो गई है. सोमवार को दो दिन के इस कार्यक्रम में कई मशहूर चेहरे शामिल होंगे और अलग-अलग मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे. कॉन्क्लेव के पहले दिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. वहीं, ममता बनर्जी ने शिंदे सरकार को अवैध बताते हुए गंभीर आरोप लगाया. ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए यहां तक कह दिया कि अगले चुनाव में देश की जनता बीजेपी के लिए बुलडोजर साबित होगी. आगे आजतक की तरफ से पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने पूछा कि विपक्ष मुक्त भारत की बात कही जाती है. इसपर ममता ने कहा कि मैंने इस तरह की प्रतिशोधी सरकार कभी नहीं देखी. ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता तुमको बुलडोज कर देगी. वहीं, जब पूछा गया कि क्या बीजेपी मुक्त बंगाल बना रहीं ममता बनर्जी? तो देखें सीएम ने क्या जवाब दिया.

The fifth edition of the India Today Conclave East kicked off on Monday, July 4 with renowned leaders and personalities from across the fields gracing the platform and exchanging ideas. The line-up for the two-day event included West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee. In this event, Chief Minister Mamata Banerjee attacked BJP Government. She stated that they (Centre) only encourages BJP-minded people (to invest in India), no other people. Where they keep money and where they get money. That is the basic difference between us and them. Our interest is to build up industries, wherever there is possibility. When asked are is there focus on making BJP-free state in Bengal? What did she reply? Watch this video.

Advertisement
Advertisement