इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट के 5वें संस्करण के दूसरे दिन अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शिरकत की और अपनी बात रखी. उन्होंने देश में अल्पसंख्यकों से जुड़े मामलों और कानूनों पर बात की. नूपुर शर्मा के बयान से लेकर, जुबैर की गिरफ्तारी, उदयपुर और अमरावती हत्याकांड, देश में आतंकी घटनाओं और दंगों पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि 8 सालों से भारत में दंगों और आतंकवाद पर कंट्रोल है. कश्मीर की कुछ घटनाओं को छोड़कर देश के किसी और हिस्से में ऐसी घटनाएं नहीं हुईं. शांति और सुकून का माहौल बना हुआ है. देखें मुख्तार अब्बास नकवी का ये पूरा इंटरव्यू.