देश और दुनिया में चल रहे कोरोना संकट के बीच एक बार फिर सजा आजतक/इंडिया टुडे ग्रुप का मंच. 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के अवसर पर 'इंडिया टुडे ग्रुप हेल्थगीरी अवॉर्ड्स' वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया गया. जिसके जरिए देशभर के कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में कई हस्तियां भी आमंत्रित रहीं. इस हेल्थगीरी के अवॉर्ड्स केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी द्वारा दिए जाने हैं. देखें इस मौके पर इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी का संबोधन.
The India Today Healthgiri Awards 2020 to salute the invincible spirit of corona warriors who have led the battle against the Covid-19 pandemic has begun. Chairman and Editor-in-Chief of India Today Group Aroon Purie addressed Healthgiri Awards. Watch the video to know more.