scorecardresearch
 
Advertisement

India Today Healthgiri Awards: स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना वॉरियर्स को सराहा, कहीं ये बातें

India Today Healthgiri Awards: स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना वॉरियर्स को सराहा, कहीं ये बातें

देश और दुनिया में कोरोना संकट का दौर चल रहा है, इस बीच आजतक/इंडिया टुडे ग्रुप का मंच एक बार सज गया है. 2 अक्टूबर यानी आज गांधी जयंती के अवसर पर आजतक लेकर आया है 'इंडिया टुडे ग्रुप हेल्थगिरी अवॉर्ड्स'. इस बार इस मेगा कार्यक्रम के जरिए देशभर के कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन शामिल हुए. डॉ हर्षवर्धन ने अपने संबोधन में कहा कि अगर इंडिया टुडे जैसे चैनल स्वास्थ्य के क्षेत्र में लग जाएं तो हमने भारत को लेकर जो सपना देखा है, स्वास्थ्य को लेकर जो सोशल मूवमेंट खड़ा करना चाहते हैं, उसे साकार करने में मदद मिल सकती है. देखें और क्या बोले हर्षवर्धन.

Health Minister Harsh Vardhan, in his keynote address at India Today Healthgiri Awards to honour health workers and professionals, emphasised that a mask works as the biggest protector against the coronavirus and one must always remember to wear it in public.Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement