गांधी जयंती के अवसर पर आजतक लेकर आया है 'इंडिया टुडे ग्रुप हेल्थगीरी अवॉर्ड्स'. यह कार्यक्रम वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर है. इस बार इस मेगा कार्यक्रम के जरिए देशभर के कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जा रहा है. कार्यक्रम के सत्र-कोरोना वॉरियर्स को सलाम, में आमंत्रित थे विख्यात गायक हरिहरन. सत्र के दौरान हरिहरन ने कोरोना काल में फैली निराशा और हताशा को दूर रखने की बात कही. साथ ही खुद को सेहतमंद रखने पर भी जोर दिया. और क्या रहा इस सत्र में खास, जानने के लिए देखें ये वीडियो.