ड्राई रन में वैक्सीन की डोज देने की पूरी प्रक्रिया का पालन किया जायेगा. देखा जायेगा कि निर्माता से आम आदमी तक वैक्सीन पहुंचाने के सभी स्टेप में कोई अड़चन को नहीं आ रही. इस दौरान कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, रेफ्रिजरेशन और ट्रांसपोर्टेशन को परखा जाएगा. कोरोना वैक्सीन के वितरण मिशन के लिए वायु सेना भी पूरी तरह से तैयार है. देखें ये रिपोर्ट.
In the dry run, the whole process will be carried out of vaccination. It will be evaluated if there is any problem with the steps, starting from the manufacturer to the common man. Connectivity, infrastructure, refrigeration, and transportation will be tested. The Air Force is all set for the delivery mission of the Corona vaccine.