आज भारतीय वायुसेना का 89वां स्थापना दिवस है. 8 अक्टूबर 1932 को वायुसेना बनी थी. वर्तमान में एयर मार्शल वीआर चौधरी वायुसेना प्रमुख के प्रमुख हैं. इस खास मौके पर गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर वायुसेना के जांबाज हैरतअंगेज कारनामे दिखा रहे हैं. वायुसेना ने कई बार अपने पराक्रम से भारत को गौरवान्ति किया है. अपाचे, राफेल, सुखोई, चिनूक, तेजस समेत अनेकों विमान आज हिंडन एयरबेस पर दिखेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वायुसेना दिवस पर ट्वीट कर बधाई दी है. देखें वीडियो.