राफेल लड़ाकू विमान ने दुश्मन को चेतावनी दे दी है. एयरफोर्स डे के मौके पर गाजियाबाद के आसमान में राफेल ने अपना दम दिखाया. राफेल के साथ थ्री फॉर्मेशन में जगुआर लड़ाकू विमान भी रहे, जिन्होंने आसमान में उड़ान भरी. राफेल के तुरंत बाद देशी विमान तेजस ने आसमान में अपना दम दिखाया. देखें राफेल-तेजस का दम.