भारतीय सेना ने बुधवार को अपना 75वां इन्फैंट्री दिवस मनाया, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे. साथ ही सेना के शीर्ष अफसरों ने यहां पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि इन्फैंट्री दिवस का राष्ट्र के लिए एक खासा महत्व है, क्योंकि 1947 में इसी दिन भारतीय सेना के पैदल सैनिक, सिख रेजिमेंट की पहली बटालियन के नेतृत्व में, श्रीनगर हवाई क्षेत्र में उतरे और जम्मू और कश्मीर राज्य को पाकिस्तान द्वारा किए गए धोखे से किए गए हमले से बचाया था.