भारतीय सेना अपने शौर्य और पराक्रम के लिए जानी जाती है. सेना के जवान देश की हर सीमा की रक्षा करते हैं. लद्दाख का फॉरवर्ड एरिया दुनिया का सबसे चुनौतीपूर्ण मोर्चों में से एक है. विश्व में इतनी ऊंचाई पर कोई भी आर्मर्ड रेजिमेंट तैनात नहीं है. लेकिन भारतीय सेना के जवान यहां पूरी मजबूती से तैनात रहते हैं. देखें ये वीडियो.
The Indian Army is known for its bravery and might. No armored regiment is stationed at such a height in the world. But the soldiers of the Indian Army are firmly stationed at forward areas of Ladakh. Watch this video for more.