scorecardresearch
 
Advertisement

दिन के उजाले में किया टैंक से हमला, देखें कैसे भारतीय जवानों ने बसंतर में चटाई Pakistan को धूल

दिन के उजाले में किया टैंक से हमला, देखें कैसे भारतीय जवानों ने बसंतर में चटाई Pakistan को धूल

1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में भारतीय जवानों के शौर्य की जितनी तारीफें की जाएं उतनी कम हैं. टैंक भले ही एक युद्ध में सबसे ताकतवर हथियार हों लेकिन समतल मैदान ने, दिन के उजाले के इसके कई नुकसान भी हैं, जैसे इससे दुशमन को आने का पता पहले ही लग जाता है. लेकिन भारत की सेना ने अपने बड़े बड़े टैंकों को दिन के उजाले में भी आगे बढ़ाने का फैसला लिया. भारतीय जवानों की उस टुकड़ी में सबसे कम नुकसान झेलते हुए पाकिस्तान के 27 टैंक उड़ा दिए. ऐसा करना आसान नहीं था क्योंकि पाकिस्तान के पास भारत से कहीं ज्यादा ताकतवर और आधुनिक टैंक थे. देखें कैसे चटाई भारत ने पाक को धूल.

Indian soldiers decided to attack Pakistan in Basantar with tanks in broad daylight during the Indo-Pakistani War of 1971. Tanks give away the surprise element and at the risk of counterattack before even the attack, Indian jawans decided to move ahead. Taking the least loss 27 Pakistan tanks were blown up. Watch how India defeated Pakistan.

Advertisement
Advertisement