scorecardresearch
 
Advertisement

'सीमा पर Pakistan की साजिश नहीं चलेगी', देखें सेना दिवस पर Army Chief की स्पीच

'सीमा पर Pakistan की साजिश नहीं चलेगी', देखें सेना दिवस पर Army Chief की स्पीच

सेना दिवस के मौके पर शुक्रवार को आर्मी चीफ एमएम. नरवणे ने देश को संबोधित किया. इस दौरान सेना प्रमुख ने कहा कि पिछले साल देश ने चीन सीमा पर एक मुश्किल का सामना किया, जिसका कड़ा जवाब दिया गया. गलवान घाटी की घटना में जो जवान शहीद हुए, उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. सेना प्रमुख बोले कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रहा है. अभी भी सीमा के पार आतंकी लॉन्चपैड पर 300 से 400 आतंकी मौजूद हैं, लेकिन सेना हर मुश्किल के लिए तैयार है. इस वीडियो में देखें क्या बोले आर्मी चीफ.

The Army chief was talking at the 73rd Army Day at the National War Memorial in Delhi where Chief of Defence Staff (CDS) General Bipin Rawat also paid tributes. In a stern message, Indian army chief general Manoj Mukund Naravane on Friday said that while India believes in finding the resolution of disputes through discussions and political efforts, no one should commit the mistake of testing the country's patience. Watch the video to know what else he said.

Advertisement
Advertisement