चीन को दहलाने के लिए हिदुस्तान का वज्र सरहद पर मुस्तैद है. चीन की अब कोई भी चालाकी नहीं चलेगी. दुश्मनों को रौंदने के लिए वज्र प्रहार करने के लिए तैयार है. चीन ने LAC पर अपनी ताकत बढ़ाई तो भारत ने भी जवानों का जोश बढ़ाने का मौका नहीं छोड़ा. उन्हें नए हथियारों की ताकत मिली. अत्याधुनिक टैंक का साथ मिला. और इन्हीं ऊंचाई वाले इलाकों में K-9 वज्र होवित्जर तोप को तैनात कर दिया गया है. इस ऑटोमेटिक तोप की मारक क्षमता 38 किलोमीटर है. महज 15 सेकेंड में ये तोप दुश्मन पर 3 गोले दाग सकती है. देखें वीडियो.
Chief of the Army Staff General Manoj Mukund Narvane is on a two-day-long visit to the forward areas in Ladakh to assess military deployment, review preparedness, and boost the morale of soldiers deployed following the intense stand-off with China. Indian Army deploys K-9 Vajra at LAC to tackle Chinese threats. K-9 Vajra is a self-propelled howitzer that can target enemies far away. K-9 Vajra was inducted into the army in 2018. Watch the video to know more.