scorecardresearch
 
Advertisement

Indian Army: कैसे भारतीय सेना ने कारगिल के विलन परवेज मुशर्रफ को सिखाया सबक? जानें

Indian Army: कैसे भारतीय सेना ने कारगिल के विलन परवेज मुशर्रफ को सिखाया सबक? जानें

आजादी के समय और इसके बाद तक भारतीय सेना ने बेमिसाल जंग लड़ी है. भारतीय सेना के बारे में जितना बोला जाए उतना कम है. लेकिन आज बात करेंगे द्वितीय विश्व युद्ध के बाद कैसे भारतीय सेना पाकिस्तान की सीमा लाघंकर लाहौर के अंदर घुसी. लाहौर में हुई ये जंग अब तक की अहम जंगो में से एक है. और जब पाक ने भारत की सीमा में प्रवेश करने की सोची तो वहां पर टैंको की कब्र बनादी. इसी युद्ध के बारे में जानने के लिए देखें ये वीडियो.

No one will be tired of praising the Indian Army for the great battles it has won. Before Independence or after Independence, the Indian Army has always performed its best. In this video watch the story of martyr Abdul Hamid and the villain of Kargil Parvez.

Advertisement
Advertisement