scorecardresearch
 
Advertisement

LAC पर रस्सों की मदद से 17000 फीट पर पहुंचा दी 12000 kg की गन, देखें Video

LAC पर रस्सों की मदद से 17000 फीट पर पहुंचा दी 12000 kg की गन, देखें Video

लद्दाख स्थ‍ित भारत-चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर 17,800 फीट की ऊंचाई पर भारतीय सेना के हौंसले और जज्बे की तस्वीर आई हैं. जि‍समें ये देखा जा सकता है क‍ि कैसे भारतीय सेना ने 17,800 फीट की खड़ी चढा़ई पर तकरीबन 12000 kg की एंटीक्राफ्ट गन को महज रस्सों के जर‍िये खींचकर तैनात कर द‍िया. फायर एंड फ्यूरी कोर के माध्यम से इन तस्वीरों को जारी किया है.

Advertisement
Advertisement