बीते साल जून में भारतीय सेना (Indian Army) और चीनी सेना (Chinese Army) की भिड़ंत में हमारे 20 जवान शहीद हो गए थे. लद्दाख (Ladakh) में गलवान (Galwan) की इस खूनी भिड़ंत में चीनी सैनिकों ने भारतीय सेना के ख़िलाफ़ कांटेदार तार लगे डंडो और पत्थरों का इस्तेमाल किया था. बिना गोलीबारी के हुई इस हिंसक झड़प में हमारे सैनिकों ने भी डटकर सामना किया और चीनी सैनिकों को नुकसान पहुंचाया. अब ऐसे में भारतीय सुरक्षा बल चीनी सेना को जैसे को तैसा जैसा जवाब देने के लिए तैयार हैं. अब हम आपको दिखाते हैं चीनी सेना से मुक़ाबले के लिए सुरक्षा बलों के नए हथियार.