LAC पर फायरिंग की खबर पर भारतीय सेना ने बयान जारी किया है. सेना का कहना है कि भारतीय सेना ने LAC पर फायरिंग नहीं की और न ही LAC का उल्लंघन ही किया है. चीन लगातार उकसावे की कार्रवाई कर रहा है. चीनी सेना ने समझौते का उल्लंघन किया और कई राउंड हवाई फायरिंग की. साथ ही चीनी सेना भारतीय पोस्ट की तरफ आने की कोशिश की.
Chinese troops opened fire in Ladakh and came very close to Indian posts in the region on Monday night. Here are details of the latest skirmish between Indian and Chinese troops in the Ladakh region.