भारतीय सेना की एक ऐसी रेजिमेंट है जिसका एक-एक सैनिक सवा लाख पर भारी पड़ता है. इस रेजिमेंट का सदियों का स्वर्णिम इतिहास है. ऐसे में उस इतिहास के कुछ पन्ने भारत के सबसे पुराने दुश्मन पाकिस्तान के साथ हुई लड़ाई के ना हों ये भला कैसे हो सकता है. 1948 हो या फिर 1965 की जंग, सिख रेजिमेंट एक नहीं बल्कि कई बार पाकिस्तान की ईंट से ईंट बजा चुकी है. देखें वीडियो.