scorecardresearch
 
Advertisement

भारत ने कहां क‍िया दुन‍िया के सबसे ऊंचे एयरबेस का श‍िलान्यास, देखें

भारत ने कहां क‍िया दुन‍िया के सबसे ऊंचे एयरबेस का श‍िलान्यास, देखें

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं. यहां वे 2491 करोड़ की 90 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. राजनाथ सिंह सांबा में 422.9 मीटर लंबे देवक ब्रिज का उद्घाटन किया. यहीं से वे 89 प्रोजेक्ट्स का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास करेंगे. इनमें 13 हजार फीट की ऊंचाई पर बनने वाला न्योमा एयरफील्ड भी शामिल है.

Advertisement
Advertisement