scorecardresearch
 
Advertisement

'भारत मां का शेर आया'...टोक्यो में पीएम मोदी के पहुंचने पर लगे नारे

'भारत मां का शेर आया'...टोक्यो में पीएम मोदी के पहुंचने पर लगे नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे. पीएम के दो दिनों के दौरे का मुख्य मकसद तो क्वाड शिखर सम्मेलन है, लेकिन पीएम यहां द्विपक्षीय बैठकें, कारोबारियों के साथ चर्चा और भारतीयों के साथ मुलाकात भी करेंगे. इस जापान के दौरे में भी मोदी के नाम धमक सुनाई दे रही है. टोक्यो एयरपोर्ट पर पीएम के स्वागत में बड़ी तादाद में भारतीय पहुंचे थे, इनमें बच्चे भी शामिल थे. इस दौरान भारतीय मूल के लोगों ने मोदी की प्रशंसा में जमकर नारे लगाए और उनका स्वागत‍-अभ‍िनंदन क‍िया. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देखें पीएम मोदी की जापान यात्रा से जुड़ा ये वीड‍ियो.

Prime Minister Narendra Modi on Monday arrived in Japan on a two-day visit to attend a summit of the Quad leaders. Indian diaspora called PM Modi 'Bharat Ma Ka Sher' as they hail him with chants and placards.

Advertisement
Advertisement