scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in Tokyo: 'जो 370 हटाए हैं, वो टोक्यो आए हैं', जापान में पीएम मोदी के लिए नारे

PM Modi in Tokyo: 'जो 370 हटाए हैं, वो टोक्यो आए हैं', जापान में पीएम मोदी के लिए नारे

जापान के दो दिन के दौरे पर पीएम मोदी सुबह टोक्यो पहुंच चुके हैं. पीएम यहां क्वाड बैठक में शिरकत करने के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और जापान-ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. पीएम का टोक्यो के एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. लेकिन असली जलवा दिखा जब वो भारतीय समुदाय के बीच पहुंचे. यहां पीएम मोदी का भव्य़ स्वागत हुआ. पीएम में स्वागत में भारतीय समुदाय के लोग तरह तरह के नारे लिखी तख्तियां लेकर आए थे। एक तख्ती में लिखा था- जो 370 मिटाएं हैं वो टोक्यो आए है. एक अन्य नारा लिखा है- जो काशी को सजाए हैं वो टोक्यो आए हैं.

Prime Minister Narendra Modi on Monday arrived in Japan on a two-day visit to attend a summit of the Quad leaders which is aimed at further bolstering cooperation among the member nations of the influential grouping and discussing developments in the Indo-Pacific region. Amid chants, PM Modi receives a warm welcome from the Indian diaspora in Tokyo.

Advertisement
Advertisement