भारतीय नौसेना का फाइटर प्लेन मिग-29 के अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. गुरुवार शाम हुए हादसे के वक्त फाइटर प्लेन में दो पायलट सवार थे. जिनमें से एक को बचा लिया गया है लेकिन दूसरे पायलट की अबतक कोई जानकारी नहीं मिली है. नौसेना ने हादसे के बाद जांच का आदेश दिया है. समंदर में लापता लेफ्टिनेंट कमांडर निशांत सिंह की तलाश जारी है. देखें वीडियो.
A MiG-29K trainer aircraft crashed over the Arabian Sea on Thursday around 5 PM. According to the Indian Navy, one pilot has been rescued while search by air and surface units is in progress for the second pilot. A high-level inquiry has been ordered to investigate the matter. Watch the video to know more.