भारतीय नौसेना ने स्वदेशी एयर ड्रॉपेबल कंटेनर का सफल परीक्षण किया है. यह कंटेनर युद्धपोतों को समुद्र में ही आवश्यक सामान पहुंचाने में मदद करेगा. डीआरडीओ की तीन प्रयोगशालाओं ने मिलकर इसे बनाया है. इसके अलावा, नौसेना ने अपने मिग-29 लड़ाकू विमानों पर रैम्पेज मिसाइलें भी लगाई हैं. ये मिसाइलें भारतीय लड़ाकू विमानों की मारक क्षमता बढ़ाएंगी. नौसेना लगातार अपनी हवाई और समुद्री क्षमताओं को बढ़ा रही है ताकि बढ़ती समुद्री चुनौतियों का सामना किया जा सके.