भारतीय रेल (Indian Railway) सीनियर सिटीजन्स को रेलवे कई तरह की सुविधाएं देता है, उनमें से एक यह है कि उन्हें लोअर बर्थ के लिए प्राथमिकता दी जाती है. लेकिन कई बार उन्हें लोअर बर्थ नहीं मिल पाती है. अक्सर लोगों को इसके बारे में नियमों की जानकारी नहीं होती. कई बार ऐसा होता है कि टिकट बुकिंग के दौरान सीनियर सिटीजन के लिए लोअर बर्थ को प्राथमिकता का आग्रह करने के बावजूद उन्हें लोअर बर्थ की बजाय कभी मिडिल बर्थ तो कभी अपर बर्थ मिल जाती है. इससे सीनियर सिटीजन्स को परेशानी होती है. तो आखिर सीनियर सिटीजन के लिए लोअर बर्थ कैसे कन्फर्म की जा सकती है? खुद रेलवे ने इसकी जानकारी दी है. देखिए वीडियो.