scorecardresearch
 
Advertisement

त्योहारी सीजन में रेल यात्रा के दौरान न‍ियम तोड़े तो जाना पड़ सकता है जेल

त्योहारी सीजन में रेल यात्रा के दौरान न‍ियम तोड़े तो जाना पड़ सकता है जेल

Indian Railways ने October Month में Upcoming Festival Season को देखते हुए 196 जोड़ी यानी 392 Speacial Trains चलाने का ऐलान किया है. इन्हें Festival Special Trains के नाम से चलाया जाएगा. हालांकि इस दौरान Corona संक्रमण के संकट को देखते हुए Mask लगाने, Social Distancing आदि को लेकर नियम भी सख्त कर दिए गए हैं. रेल सुरक्षा बल Railway Protection Force (RPF) के मुताबिक अगर कोई यात्री Rules का उल्लंघन करता पाया गया तो उसे भारी Fine या Jail तक की सज़ा काटनी पड़ सकती है.

Advertisement
Advertisement