scorecardresearch
 
Advertisement

कैसे राइफलमैन से बने 'बाबा जसवंत सिंह'? देखें भारतीय सैनिक की हैरतंगेज शौर्यगाथा

कैसे राइफलमैन से बने 'बाबा जसवंत सिंह'? देखें भारतीय सैनिक की हैरतंगेज शौर्यगाथा

भारत-चीन युद्ध का इतिहास बताता है कि 60 साल पहले चीन से बहादुरी के साथ लड़ने के बाद राइफलमैन जसवंत सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए, लेकिन उनके जाने के बाद भी उनकी कहानी का अंत नहीं हुआ. उनके जाने के बाद भी कुछ तो ऐहसास था कि उनके साथियों ने उनकी सेवा करना जारी रखा. आज आम लोगों के लिए अब वे 'बाबा जसवंत' के नाम से मश्हूर हैं. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement