शहीद 'ओपी बाबा' बैटलफील्ड में जवानों की रक्षा करते हैं. बता दें कि सेना के जवान ओपी बाबा को सबसे बड़ा कमांडर मानते हैं और मोर्चे पर जाने के पहले उन्हें पूजते हैं. ओपी बाबा का मंदिर सियाचिन में इंडियन आर्मी बेस के पास स्थित है, कहा जाता है कि ठंड में ओपी बाबा जवानों की रक्षा करते हैं. ओपी बाबा का पूरा नाम ओम प्रकाश है, वे इंडियन आर्मी के सोल्जर थे. देखें पूरी कहानी.
Indian soldier Om Prakash who is well known today as 'OP Baba' is worshipped by the soldiers today. Notably, the heroic soldier Om Prakash single-handedly fended off an enemy attack at the Malaun post in the late 1980. Watch in detail about him.