scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन जंग के बीच संकट में भारतीय छात्र, जान‍िए क्या है सरकार की तैयारी

Russia-Ukraine War: यूक्रेन जंग के बीच संकट में भारतीय छात्र, जान‍िए क्या है सरकार की तैयारी

आज सुबह ये दुखद खबर आयी कि खारकीव में फायरिंग में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. इसका डर शुरू से ही था लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे सभी छात्रों को एक साथ वापस लाना मुमकिन नहीं था. धीरे-धीरे छात्र भारत लाये जा रहे हैं. भारत सरकार ने इसके लिए रणनीति पर काम शुरू भी कर दिया है. इसके तहत यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए भारत सरकार के कई मंत्री विदेश भेजे गए हैं. छात्रों को सुरक्षित लाने के लिए ज्योतिरादित्य सिंदिया को रोमानिया, किरण रिजिजू को स्लोवाकिया, हरदीप सिंह पूरी को हंगरी और वीके सिंह को पोलैंड भेजा गया है. देखें ये पूरी खबर.

An Indian student was killed in firing in Kharkiv today. To avoid such casualties, gradually students are being brought to India. The Government of India has sent many ministers abroad to bring back the Indian students trapped in Ukraine. Jyotiraditya Scindia has been sent to Romania, Kiren Rijiju to Slovakia, Hardeep Singh Puri to Hungary, and VK Singh to Poland. Watch this video.

Advertisement
Advertisement