भारत सरकार की तरफ से बनाई गई जांच कमेटियों ने भले ही मान लिया हो कि नेताजी की मौत 18 अगस्त 1945 को विमान हादसे में हुई. लेकिन, ताइवान से मिले दस्तावेज इन दावों पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ताइवान में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र ने नेताजी की मौत से जुड़े ऐसे दस्तावेज ढूंढ़ निकाले हैं, जिन पर पिछले 78 वर्षों से किसी की नज़र नहीं पड़ी.
The inquiry committees formed by the Government of India may have accepted that Netaji died in a plane crash on 18 August 1945. But an Indian student studying in Taiwan has found documents related to Netaji's death which has made shocking revelations.