scorecardresearch
 
Advertisement

Corruption खत्म करने का दावा हवा हवाई! देखें नेताओं के करप्शन पर किस तरह सुस्त है हमारा सिस्टम

Corruption खत्म करने का दावा हवा हवाई! देखें नेताओं के करप्शन पर किस तरह सुस्त है हमारा सिस्टम

दुनिया में करप्शन पर नजर रखने वाली रैंकिंग एजेंसी ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की ताजा रिपोर्ट कहती है कि 2020 में भारत 86वें नंबर पर आ गया. जबकि 2019 में 80वें नंबर पर था. यानी करप्शन में छह पायदान की छलांग! फिर ये क्यों कहा जाता है कि करप्शन रोकने में कामयाबी मिली है? ये बात सच है कि भारत में सीधे खाते में तमाम योजनाओं का पैसा देने से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है. लेकिन 2004 से अब तक यूपीए से एनडीए राज में देश के भीतर भ्रष्टाचार की रैंकिंग पता करने में जानकारी मिलती है कि यूपीए राज में 2005 में जो भारत भ्रष्टाचार के पैमाने पर 88वें नंबर था, वो 2013 आने तक 94 पायदान पर आ गया. देखें ये रिपोर्ट.

The latest report by Transparency International, a ranking agency that monitors corruption in the world, says that in 2020, India was at number 86. Whereas in 2019 it was at number 80. That means corruption has increased in the country. Then why is it claimed that there has been a success in preventing corruption? Watch this report.

Advertisement
Advertisement