scorecardresearch
 
Advertisement

Rupesh Murder Case: Bihar में Murder पर क्यों मचा है सियासी हंगामा?

Rupesh Murder Case: Bihar में Murder पर क्यों मचा है सियासी हंगामा?

बिहार में एक हाईप्रोफाइल मर्डर से हड़कंप मचा हुआ है. पटना में कल देर शाम इंडिगो के स्टेशन मैनेजर की उनके अपार्टमेंट के बाहर हत्या कर दी गई. सवाल कई हैं. हत्या के वक्त सोसाइटी के गेट पर गार्ड मौजूद नहीं था. वहां 2 साल से लगा सीसीटीवी कैमरा भी काम नहीं कर रहा था. पुलिस पर भी जांच में लापरवाही का आरोप लग रहा है. पटना एयरपोर्ट पर पोस्टेड इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार की निर्मम हत्या कर अपराधियों ने कानून के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है. रूपेश कुमार पर बाइक सवार बदमाशों ने उस वक्त हमला किया, जब पटना एयरपोर्ट से वो अपने कुसुम विला अपार्टमेंट पहुंचे थे. SUV चला रहे रूपेश को जरा भी भनक नहीं थी कि हमलावर उनके करीब हैं. देखें खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.

Advertisement
Advertisement