बिहार में एक हाईप्रोफाइल मर्डर से हड़कंप मचा हुआ है. पटना में कल देर शाम इंडिगो के स्टेशन मैनेजर की उनके अपार्टमेंट के बाहर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के बाद नीतीश सरकार पर सिर्फ आरजेडी से नहीं बल्कि बीजेपी से भी सवाल उठे हैं. मामले की जांच के लिए एसआईटी की टीम पटना पहुंच गई है. इस मामले में बिहार में जबर्दस्त सियासत शुरू हो गई है. आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल निकला है. देखें खास कार्यक्रम, श्वेता झा के साथ.