scorecardresearch
 
Advertisement

जब Pakistan तक सुनाई दी भारतीय T-90 टैंकों की गर्जना! देखें VIDEO

जब Pakistan तक सुनाई दी भारतीय T-90 टैंकों की गर्जना! देखें VIDEO

पाकिस्तान बॉर्डर से महज 100 किलोमीटर की दूरी पर राजस्थान के बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत और अमेरिका के स्पेशल फोर्स बड़ा युद्धाभ्यास कर रहे हैं. ज्वाइंट ऑपरेशन में दोनों सेना की टुकड़ियों को एक गांव में बसे टेरर कैंप को बर्बाद करना था. भारत की शान T-90 टैंक ने धुंआधार फायरिंग कर दुश्मन के कैंप में खलबली मचा दी. इसकी गर्जना पाकिस्तान बॉर्डर तक सुनाई दी. भारतीय सेना का भरोसेमंद T-90 वही टैंक है, जिसे हाल में चीन के साथ तनाव के बीच लद्दाख में भी तैनात किया गया है. देखें वीडियो.

The India-US joint military exercise is going on in Bikaner, Rajasthan. The joint military exercise aims to enhance cooperation and interoperability in counter-terrorism operations. During the Indo-US joint military exercise, the Indian T-90 tank created a panic in the enemy's camp. Watch Video.

Advertisement
Advertisement