17वां प्रवासी भारतीय दिवस कल से इंदौर में शुरू होगा. पीएम मोदी इसका उद्धाटन करेंगे. इससे पहले आज यूथ प्रवासी भारतीय दिवस मनेगा. 2019 के बाद पहली बार ये सम्मेलन प्रत्यक्ष हो रहा है. तीन साल ये कोरोना की वजह से डिजिटल मोड में हुआ था. इस बार इसका थीम अमृतकाल में भारत के भरोसमंद सहयोगी थीम पर होगा.
17th Pravasi Bharatiya Divas will start tomorrow in Indore. Before this, Youth Pravasi Bharatiya Divas will be celebrated today. Today's focus will be on the youth migrants of India. Watch this ground report from Indore.