scorecardresearch
 
Advertisement

खाने के सामान से CNG-PNG तक, सबके बढ़े दाम, देखें महंगाई की नई किश्त

खाने के सामान से CNG-PNG तक, सबके बढ़े दाम, देखें महंगाई की नई किश्त

त्योहार पर महंगाई की नई किश्त आई है. खाने के सामान और सब्जी से लेकर सीएनजी, पीएनजी तक महंगी हो गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने आज से दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में सीएनजी और पीएनजी के दाम में इजाफा कर दिया है. सीएनजी की कीमत 10 दिन में दूसरी बार बढ़ी है. कीमत में प्रति किलो ढाई रुपये का इजाफा हुआ है. इसी तरह पीएनजी की कीमतें भी बढ़ी हैं. महंगाई की आग सबसे ज्यादा सब्जी की कीमतों में लगी है. टमाटर, आलू, प्याज की कीमतें एक हफ्ते के भीतर आसमान पर पहुंच चुकी हैं. खाने के तेल की कीमतें भी बेकाबू हुई हैं. यही नहीं आम लोगों की चाय की प्याली भी महंगी हुई है. चीनी और खुली चाय पत्ती महंगी हुई. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

In another big price hike, Indraprastha Gas Ltd has revised its rates for compressed natural gas (CNG) and piped natural gas (PNG) in Delhi and the National Capital Region, with effect from 6 am on October 13. The price of the vegetables has also increased. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement