scorecardresearch
 
Advertisement

महंगाई से बिगड़ जाता है बजट, लेकिन क्यों नहीं बन पाता मुद्दा? देखें ये रिपोर्ट

महंगाई से बिगड़ जाता है बजट, लेकिन क्यों नहीं बन पाता मुद्दा? देखें ये रिपोर्ट

महंगाई के अर्थशास्त्र से जनता का बजट बिगड़ता है। लेकिन महंगाई मुद्दा इसीलिए नहीं बन पाता क्योंकि नेताओं ने उसे अपने हिसाब से राजनीतिशास्त्र के लिए चुन रखा है. महंगाई पर विरोध के अलग अलग तरीके रहे हैं. तेल की महंगााई हो तो लोग बैलगाड़ी पर चढ़ जाते हैं. गैस की महंगाई पर इसी हफ्ते संसद में टीएमसी की सांसद ने कच्चा बैंगन सदन के भीतर खाकर दिखाया था। कांग्रेस नेताओं ने आज महंगाई पर सरकार के विरोध में काले कपड़े पहने. शाम तक कांग्रेस पर काले कपड़ों के बहाने तुष्टिकरण का आरोप सीधे गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगा दिया. देखें ये वीडियो.

Congress leaders wore black clothes to protest against government on inflation. Yesterday till evening, the charge of appeasement on pretext of black clothes was directly leveled by Home Minister Amit Shah and UP Chief Minister Yogi Adityanath. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement