scorecardresearch
 
Advertisement

'लॉकडाउन का असर खत्म होते ही महंगाई होगी कम', देखें BJP प्रवक्ता Syed Zafar Islam दावा

'लॉकडाउन का असर खत्म होते ही महंगाई होगी कम', देखें BJP प्रवक्ता Syed Zafar Islam दावा

कोरोना के मुश्किल वक्त में हजारों की नौकरियां चली गईं, लाखों की सैलरी कट हो गई, लोगों का घर चलाना मुश्किल हो गया. ऐसे में उम्मीद थी कि सरकार जनता पर कुछ रहम करेगी. लेकिन हुआ ठीक उलटा, इकोनॉमी पटरी पर लाने के नाम पर सरकार ने जनता पर ही सारा बोझ डाल दिया. आज पेट्रोल-डीजल 100 के पार है, रसोई गैस के दाम आम लोगों की हैसियत को मुंह चिढ़ा रहे हैं लेकिन इसे लेकर कोई सरकारी बयान नहीं है. हाल ये है कि जनता आज महंगाई की मार से बेहाल है और सरकार में महंगाई के सवाल पर सन्नाटा छाया हुआ है. आजतक पर बातचीत के दौरान BJP प्रवक्ता ने बताया कब कम होगी महंगाई, देखिए.

The Indians have been hit hard by surging inflation in the country along with the coronavirus pandemic. Thousands who lost their jobs and other means of livelihood due to COVID-19 are now battling with inflation. While people are suffering due to rising inflation there is no word from the government that could ease their pain. In this video, BJP spokesperson reveals when inflation will come down.

Advertisement
Advertisement