scorecardresearch
 
Advertisement

Web Series के बाजार में मर्यादा तार-तार, हिंदू देवी-देवताओं के अपमान पर Tandav!

Web Series के बाजार में मर्यादा तार-तार, हिंदू देवी-देवताओं के अपमान पर Tandav!

मनोरंजन के लिए बनाई गई वेबसीरीज तांडव पर विरोध का तांडव हो रहा है. संगीन आरोप लग रहे हैं. सियासदानों ने संगीनें तान ली हैं. तांडव के खिलाफ कानूनी एक्शन की कोशिश हो रही हैं. हो सकता है आज शाम तक सरकार कड़े फैसले भी ले. वेब सीरीज लगातार सवालों में हैं. वेब सीरीज की कहानी, उनका ट्रीटेमेंट, उनकी भाषा, उनके संदेश तमाम पहुलओं पर उंगलिया उठ रही हैं. तांडव पर तनातनी शायद इसलिए भी ज्यादा हो रही है कि यूपी से बंगाल तक चुनाव की सरगर्मी है. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.

Advertisement
Advertisement