सोशल मीडिया पर जानवरों और पक्षियों के कई वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हुआ एक नन्हें बंदर का. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक नन्हा बंदर पेड पर चढा हुआ है. इसी दौरान एक शख्स उसके पास आता है और उसे खाने के लिए कुछ देता है. नन्हा बंदर भी उस चीज को खाने के लिए लपकने में बिल्कुल भी देर नहीं करता है. और झट से उसे खाने में जुट जाता है. नन्हें बंदर का ये मासूमियत भरा अंदाज लोगों का दिल छू ले रहा है. आप भी देखिए ये वीडियो.