भारतीय नौसेना की शक्ति में बड़ा इजाफा हुआ है. आई एन एस सूरत, प्रोजेक्ट 15बी का अंतिम स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर है. इसमें 32 ब्रह्मोस और बराक मिसाइलें हैं. आई एन एस नीलगिरी, प्रोजेक्ट 17ए का पहला स्टेल्थ फ्रिगेट है. इसमें आठ ब्रह्मोस मिसाइलें हैं. आई एन एस वागशीर, स्कॉर्पियन क्लास की छठी पनडुब्बी है. यह लंबे समय तक पानी के अंदर रहकर गुप्त हमले कर सकती है. ये तीनों युद्धपोत भारत की समुद्री सुरक्षा को मजबूत करेंगे.