आजतक पर अब आपको आईएनएस विक्रांत के अलग अलग हिस्सों में लेकर चलते हैं. इसमें 15 मंज़िलें हैं. एयर कंट्रोल डेक पर लेकर चलते हैं. यहां से युद्धपोत में मौजूद मिग-29K लड़ाकू विमान और कामोव-31 हेलीकॉप्टर को कंट्रोल किया जाता है. विक्रांत का फ्लाइट डेक 2 फुटबॉल मैदान के बराबर है. देखें कोच्चि से मनजीत नेगी की ख़ास रिपोर्ट.