scorecardresearch
 
Advertisement

अटल टनल की इनसाइड स्टोरी, ज‍िसके बनने से टेंशन में हैं चीन, पाक‍िस्तान

अटल टनल की इनसाइड स्टोरी, ज‍िसके बनने से टेंशन में हैं चीन, पाक‍िस्तान

पड़ोसियों की मंशा बुरी हो, तो हमारी तैयारी अच्छी होना ज़रूरी है. यही हिंदुस्तान का फ़लसफ़ा है. चाहे पाकिस्तान से लगती सीमा हो या चीन से लगती सरहद. अटल टनल पूरा हुआ नहीं कि ज़ोजिला सुरंग का ऐलान हो गया है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीमावर्ती राज्यों में सामरिक रूप से अहम 44 पुल देश को समर्पित कर दिए. समझ लीजिए की चीन और पाकिस्तान को मिर्ची क्यों लग रही है क्योंकि पुलों और सुरंगों से निकलेगा जीत का निश्चित रास्ता. मनाली से रोहतांग के लिए अभी तक जो रास्ता था वो सिर्फ़ 6 महीने ही इस्तेमाल हो पाता था क्योंकि बर्फ़ की वजह से उसे 6 महीने बंद रखना पड़ता था, लेकिन अटल सुरंग ने ये समस्या हल कर दी. देखिए अटल टनल की इनसाइड स्टोरी.

Advertisement
Advertisement