scorecardresearch
 
Advertisement

Jantar-Mantar पर Farmers के प्रदर्शन को लेकर आईबी का अलर्ट, देखें क्या है कारण?

Jantar-Mantar पर Farmers के प्रदर्शन को लेकर आईबी का अलर्ट, देखें क्या है कारण?

22 जुलाई को किसानों के जंतर मंतर पर प्रदर्शन को लेकर आईबी ने अलर्ट जारी किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईबी ने आगाह किया है कि कल दिल्ली में कानून व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश है, सोशल मीडिया पर खालिस्तानी संगठन प्रदर्शनकारियों को उकसाने का काम कर रहे हैं. आपको बता दें कि किसान जंतर मंतर पर अपनी संसद लगाने की मांग कर रहे थे, जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने शर्तों के साथ इजाजत भी दे दी है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार केवल 200 किसानों को ही जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की इजाजत होगी. देखें वीडियो.

The IB has issued an alert regarding the demonstration of farmers at Jantar Mantar on 22 July. According to information received from sources, the IB has warned that there is a conspiracy to disturb law and order in Delhi. IB says Khalistani organizations are working to instigate the protesters on social media to create disturbance in Delhi. Watch video.

Advertisement
Advertisement