संसद में वक्फ संपत्ति संशोधन विधेयक पर तीखी बहस हुई. मुस्लिम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिल को संविधान विरोधी बताते हुए उसकी कॉपी फाड़ दी. उन्होंने कहा कि यह बिल मुसलमानों के खिलाफ है और उन्हें दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने का प्रयास है. सांसद ने बिल के विभिन्न प्रावधानों पर सवाल उठाए और कहा कि यह अनुच्छेद 14, 25, 26 और 300ए का उल्लंघन है.